पुण्यतिथि पर याद किये गये डॉ. राम मनोहर लोहिया
बलिया।।डा.लोहिया कहते थे जहां जुल्म वही समाजवाद मिलता है लेकिन आज ठीक उलटा देखने को मिल रहा है।कांग्रेस एक चट्टान थी जिसके खिलाफ कोई खड़ा नही हो रहा था,लेकिन समाजवादी विचारो के साथ हम लोग खड़े रहे और उसे सत्ताच्युत करने मे सफल रहे।उक्त विचार "डा. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान के दौरान टाउन हाल के सभागार प्रसिध्द समाजवादी विचारक पाण्डेय गोविन्द जी एड.ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सपा प्रबुद्ध समाज के प्रदेश सचिव शिव शरण तिवारी ने कहा कि डा.लोहिया के विचारों को आज के युवा वर्ग के लोगों को पढ़ कर अपनाने की आवश्यक्ता है।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में समाजवादी चिंतक द्विजेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि डा.लोहिया के साथ रहने का सौभाग्ज्ञ मिला जिसने हमारी विचार धारा को ही बदल दिया।तब से आज तक उनके विचारों से लोगों की नित्य अवगत करा रहा हूं।उनके एक एक प्रसंग आज भी हम लोगों को प्रेणा देता है।व्याख्यान माला मे मेंअजय बहादुर सिंह ,निर्भय नारायण सिंह,शिव शरण तिवारी,शुभ्राशु शेखर पाण्डेय,ओम प्रकाश पाण्डेय,राज ऋषि सिंह, धनराज सि़ह,रवी मिश्रा, रविन्द्र नाथ पाण्डेय,विश्व रंजन सिंह ,गिरिश सिंह,तेजनारायण ठाकुर,अकमल नईम मुन्ना,भरत वर्मा, नाहिद कमर ,अशोक पाण्डेय, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।स़ंचालन संतोष शुक्ला ने किया।