Breaking News

भव्यता पूर्ण समारोह में रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष और सचिव ने किया पदभार ग्रहण

 








-60वां शपथ ग्रहण समारोह

-रो. मोहम्मद तारिक से रो. संजय मिश्र ने ग्रहण किया अध्यक्ष का पदभार 

-रो. डा. मुकेश वर्मा से रो. घनश्याम जायसवाल ने ग्रहण किया सचिव का पदभार

-सांसद सनातन पांडेय रहे आयोजन के मुख्य अतिथि, दिया शुभाशीष 

बलिया।। रोटरी क्लब बलिया का पदभार ग्रहण समारोह शनिवार की शाम नगर के कदम चौराहा स्थित आशीर्वाद गार्डेन में भव्यतापूर्वक आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय रहे। समारोह में रो. संजय मिश्र ने अध्यक्ष तो रो. घनश्याम जायसवाल ने सचिव का पदभार ग्रहण किया। समारोह पूर्वक अध्यक्ष रो. मोहम्मद तारिक और सचिव रो. डा. मुकेश वर्मा के कंधों से रोटरी का पट्टा उतारकर नए अध्यक्ष और सचिव के कंधे पर सजाया गया।

बलिया रोटरी क्लब के 60वें पदभार ग्रहण समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ। सांसद सनातन पांडेय ने दीप प्रज्वलित किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद राष्ट्रगान हुआ। रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने मुख्य अतिथि को बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। रो. एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब की विशेषताओं और उपलब्धियों को बताया। रोटरी क्लब के सचिव डा. मुकेश वर्मा ने वर्तमान सत्र की अपनी उपलब्धियों को गिनाया। वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद तारिक ने लोगों का अभिवादन करते हुए आभार ज्ञापित किया। अध्यक्ष ने सभी वरिष्ठ सहयोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सदस्यों को सम्मानित करने के बाद अध्यक्ष और सचिव के कालर को हस्तांतरित किया गया। नए अध्यक्ष रो. संजय मिश्र ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा किया। नए अध्यक्ष ने पुराने अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित किया।रोटरी क्लब की प्रथम महिला सदस्य को सांसद ने पिन लगाकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद पांडेय ने कहा कि निश्चित तौर पर रोटरी क्लब समाज में बेहतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समाज की बेहतरी के लिए स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में रोटरी क्लब का कार्य सराहनीय है। जयप्रकाश नारायण को भी सांसद ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्तमान अध्यक्ष को कहा कि रोटरी क्लब को और ऊंचाई पर ले जाएं। कहा  बलिया के एक एक व्यक्ति को मैं देवता मानता हूं। कार्यक्रम में  राजीव कुमार,अमिताभ  शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, हर्ष श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, पदुमदेव पाठक, प्रशांत दत्त, डा. एनडी भट्ट, नमो नारायण सिंह, विधायक मौर्या, प्रदीप तिवारी, संतोष चौबे चुन्नू, रुपेश चौबे, आंचल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रो. डा. जी प्रसाद ने किया।


सांसद सनातन पांडेय ने भी ग्रहण की सदस्यता 

शपथ ग्रहण समारोह कू मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय ने भी रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. संजय मिश्र और रो. डा. जी प्रसाद ने सांसद को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई।

                  इनका हुआ विशेष सम्मान 

सर्वाइकल कैंसर का टीका उपलब्ध कराने वाले हर्ष श्रीवास्तव  और  एडवोकेट शिखर सहगल का विशेष सम्मान  हुआ।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सहभाग करने पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने 25 बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया गया। टीका उपलब्ध कराने वाले आरके मिशन स्कूल सागरपाली के प्रबंधक वरिष्ठ रोटेरियन हर्ष श्रीवास्तव और रो. शिखर सहगल को विशेष सम्मान रोटरी क्लब ने किया। सांसद ने सम्मानित करते हुए हर्ष श्रीवास्तव की भूरि भूरि प्रशंसा की।पत्रकारों को भी रोटरी क्लब ने सम्मानित किया।