स्वदेशी मेला-2025 का नवाँ दिवस : राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का आगमन,की मेले के उत्कृष्ट प्रबंधन और सीएम युवा टीम की सराहना
बलिया। स्वदेशी मेला-2025 का नवाँ दिवस उत्साह और गौरव से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नीरज शेखर जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने मेले का अवलोकन किया और कहा कि यह आयोजन बलिया की प्रतिभा, परिश्रम और उद्यमशीलता का सशक्त उदाहरण है।
माननीय सांसद जी ने मेले की भव्यता, सुव्यवस्थित प्रबंधन एवं उत्कृष्ट आयोजन की सराहना करते हुए उपयुक्त उद्योग, बलिया, श्री रवि कुमार शर्मा को स्वदेशी मेला-2025 के सफल संचालन और प्रबंधन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने और युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मेले में लगाए गए विभिन्न विभागों और योजनाओं के स्टॉल्स में से “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” का स्टॉल आज भी मेले का मुख्य आकर्षण बना रहा। माननीय सांसद जी ने इस स्टॉल का निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित सीएम युवा फेलो श्री परमवीर यादव एवं सुश्री प्रिया यादव से भेंट की।
वे मुख्यमंत्री युवा टीम के कार्य और ऊर्जा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनके साथ स्मृति स्वरूप सेल्फी भी ली, जिसे उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक सराहा।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को ₹5,00,000 के चेक वितरण का कार्यक्रम भी माननीय सांसद श्री नीरज शेखर जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न किया गया।
मेले में नागरिकों की भारी भीड़, ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच पर आयोजित लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
स्वदेशी मेला-2025 अब बलिया में जनभागीदारी, आत्मनिर्भरता और स्थानीय उद्यमिता का प्रतीक आयोजन बन गया है, जो प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।






