वाराणसी वकील–पुलिस विवाद : कमिश्नर की अध्यक्षता में अहम बैठक, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, रेपोर्ट आने तक नहीं होंगी गिरफ्तारी
वाराणसी।। अधिवक्ताओ और पुलिस के बीच हुए हालिया विवाद को लेकर रविवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों पक्षों से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और कुछ ठोस बिंदुओं पर सहमति भी बनी।
बैठक में यह तय किया गया कि दारोगा पिटाई प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच पूरी होने के बाद ही वकीलों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने या उस पर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल वकीलों पर दर्ज मामलों को लेकर कोई तात्कालिक कदम नहीं उठाया जाएगा और न ही किसी अधिवक्ता की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमिश्नर ने वकीलों और पुलिस दोनों से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि विवाद के समाधान के लिए सभी पक्षों का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान यह भी तय हुआ कि वकीलों की छह मांगों पर सहमति बन चुकी है और आगामी दिनों में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक कचहरी परिसर में आयोजित होगी, जिसमें अधिवक्ताओं से समर्थन लिया जाएगा।
प्रशासनिक स्तर पर हुई इस पहल को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वाराणसी में चल रहे वकील–पुलिस विवाद का निष्पक्ष और संतुलित समाधान निकलेगा। इससे न केवल अधिवक्ताओं का विश्वास कायम रहेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी राहत मिलेगी।