सुनिल यादव हत्याकांड :आपस मे भिड़ने वाले दो ग्रुपों के 5 नामजद व तीन चार अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा, क़ानून व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर
हल्दी,बलिया।। दो ग्रुपों की तकरार मे निरुपुर ढाले पर गयी सुनिल यादव नामक युवक की गोली लगने से हुई मौत ने बलिया मे बढ़ती आपराधिक घटनाओ से क़ानून व्यवस्था पर अब विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।सांसद सनातन पांडेय ने क़ानून व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट बताया है और कहा है कि पूरे प्रदेश मे जंगलराज क़ायम हो गया है। कहा कि जनपद का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां कुछ दिनों से कही न कही हत्या की घटना न घटी हो। सुनिल यादव की हत्या से बलिया मे एक बार फिर से गैंगो की टकराहट की घटना होने की आशंका बलवती होने लगी है।पीड़ित परिवार मुकदमा तो करा दिया है लेकिन मीडिया से बातचीत करने से डर रहे थे। इनको दोनों ग्रुपों से डर लग रहा है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नीरपुर ढाले पर शनिवार की शाम करीब 05:30 बजे के आस पास फायरिंग की घटना से सनसनी मच गई। घटना में गोली लगने से नीरपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई।मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों को नामजद सहित 03- 04 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
मृतक के पिता शिवशंकर यादव ने अपनी लिखित तहरीर में कहा है कि मेरा लड़का सुनील यादव (28)अपने नीरपुर ढाले पर बैठा था।इसी बीच रेपुरा के राय परिवार व सीताकुंड के चौबे परिवार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर चल रहे विवाद में स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों द्वारा किए गए फायरिंग में सुनील यादव को गोली लग गई।जिससे उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।शिव शंकर यादव ने अपने प्राथमिकी में पुलिस को अवगत कराया है कि गोली चलाने वाले अपराधी व दबंग किस्म के लोग है, जिनसे हमारे परिवार के लोगों को जन माल का खतरा है।पुलिस ने मु ०अ ०सं०158/25 की धारा 3(5),103(1) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।वही इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत है।पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।