Breaking News

वाह रे फेफना पुलिस :पीड़ित पर ही कर दिया मुकदमा, घायलों का नहीं कराया मेडिकल, न्यायालय का आदेश बेमानी




बलिया।।


बलिया में न्यायालय के आदेश की फेफना पुलिस ने उड़ायी धज्जियां 

तहसीलदार कोर्ट का आदेश भी फेफना पुलिस के लिये नाकाफी 

रजिस्ट्री द्वारा खरीदी गयी जमीन पर कब्जा नहीं होने दे रहे है दबंग पट्टीदार 

धारदार हथियारों से हमला कर क्रेता पक्ष को कर दिया लहूलुहान 

 न्यायालय के आदेश पर भी नहीं दिला पायी पीड़ित परिवार को कब्जा

 फेफना पुलिस की बड़ी कारिस्तानी,दबंगो की तरफ पुलिस,पीड़ित पक्ष पर ही दर्ज किया गया एफआईआर 

14 सितम्बर की है घटना 

 न्याय की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर पीड़ित परिवार 












 खरीदी गई जमीन पर कब्जा के दौरान विक्रेता के पट्टीदारों ने किया क्रेता पक्ष पर धारदार हथियार से वार 

क्रेता पक्ष की वृद्ध महिला सहित कई लोग घायल

पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल परीक्षण...

घायल खुद करा रहे है इलाज 

पीड़ित परिवार ने लगायी मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

 पूरा मामला फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर वैना गांव का मामला