जेएनसीयू में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : कुमारी शांभवी व सौम्या शर्मा संयुक्त रूप से बनी विजेता
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के *सप्तम दीक्षांत समारोह* के उपलक्ष्य में तथा महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुक्रम में एवं माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय *विकसित भारत के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका* पर परिसर के विभिन्न विभागों के विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन परिसर के अकादमिक भवन में किया गया। इसमें कुल 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने विषय को ध्यान में रखकर सार्थक सुझाव भी दिए। प्रतिभागियों के विचार को सुनकर निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों के प्रतिभा की मंच से सराहना की। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान-कुमारी शांभवी व सौम्या शर्मा, द्वितीय स्थान-रुखसार खातून और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से- सुधांशु पांडेय एवं विवेक कुमार सिंह ने हासिल किया। इसके साथ ही रजनी तिवारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल डां शैलेंद्र सिंह व डां अभिषेक त्रिपाठी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
भाषण प्रतियोगिता का सफल संयोजन डां मनोज कुमार, डां प्रवीण नाथ यादव एवं डां छबिलाल ने किया। प्रतियोगिता का संचालन डां प्रवीण नाथ यादव व धन्यवाद ज्ञापित डां मनोज कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रकार सफलता पूर्वक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।