शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन, गुरुजनों को किया गया सम्मानित
बलिया।।आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद वर्मा ,प्रबंधक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य श्री ईश्वर दयाल मिश्रा, उप प्रधानाचार्य श्री गुरु स्वरूप जी के द्वारा मुरली बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमें स्वागतगीत , भाषण, कविताएं प्रमुख हैं उनकी प्रस्तुतियों ने सबका मनमोहन लिया।इसके अलावा विद्यालय के छात्रों ने भी सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर केक काटकर के विद्यालय में सभी शिक्षकों के साथ शिक्षक दिवस मनाया।
विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य जी ने शिक्षकों के योगदान को समाज निर्माण का आधार बताते हुए राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्य जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि "शिक्षक ही विद्यार्थियों के सच्चे मार्गदर्शक और समाज की धुरी है।" कार्यक्रम का संचालन श्री लाल चन्द्र जी ने स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक श्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अखिलेश श्रीवास्तव,श्री प्रशांत सिंह,श्री नवीन तिवारी,श्री कृष्णा नन्द जी,श्री मिथिलेश सिंह, मिथिलेश यादव, श्री अभिषेक पाठक,श्री दिनेश यादव,आदि ने अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक श्री राजाराम पाण्डेय, श्री सत्येंद्र नाथ पाण्डेय, श्री स्नेहा प्रकाश श्रीवास्तव, श्री प्रभाकर कुमार, श्री पंकज कुमार श्री पवन कुमार, श्रीमती प्रेमलता चौहान , श्रीमती दुर्गा उपाध्याय, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव,डॉ राजेश, श्री गौतम कुमार यादव,श्री रोहित कुमार,श्री सुदेश कुमार,श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, श्री बडेलाल भारद्वाज, श्री शक्ति गुप्ता,श्री रईस अहमद,श्री सुंदर श्याम वर्मा श्री समीर वर्मा, आदि शिक्षकों के अलावा शिक्षणेतर कर्मचारी श्री पंकज गुप्ता (प्रधान लिपिक ), श्री हरिमोहन श्रीवास्तव, श्री दुर्गा प्रसाद, श्री संतोष ठाकुर, श्री राजीव गुप्ता श्री दिनेश सिंह, श्री अमित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।