टेंट कारोबारी युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हुई मौत :निरूपुर ढाले पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
बलिया।। हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर ढाले पर शनिवार की शाम करीब छह बजे बदमाशों ने टेंट कारोबारी एक युवक को गोली मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवाने के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुट गई है । मृतक की शिनाख्त सुनील यादव 30 वर्ष पुत्र शिवशंकर उर्फ सिपाही यादव निवासी नीरुपुर थाना हल्दी जनपद बलिया के रूप में की गई। मृतक टेंट का कार्य करता था। गोली मारने वालों का अभी कोई सुराग नही मिल सका है। घटना के बाद हल्दी पुलिस समेत अन्य उच्चाधिकारी गण घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये है।गोली कैसे लगी? किसने मारी और क्यों मारी, इसका पता नहीं चल सका है । मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया है। एक तरफ बाढ़ व कटान की विभीषिका से जूझ रहे जनपद मे इस समय हत्याओ के लगातार होने से पुलिसिंग पर सवाल खड़े होने लगे है। रामधारी सिंह दिनकर की कविता प्रस्तुत कर मीडिया से जुड़े साथियों और क़ानून व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगो से आग्रह कर रहा हूं कि " डॉ संजय तरड़े, वन मर्डर पर डे, की दास्तां आने से पहले रोकिये, नहीं तो...
समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ है, समय लिखेगा उनके भी अपराध।।