जे एन सी यू के सप्तम दीक्षांत समारोह के तहत “महिला स्वास्थ्य एवं पोषण” विषय पर व्याख्यान का आयोजन
बलिया।। माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार एवं कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन और चीफ प्राक्टर डाक्टर प्रियंका सिंह के निर्देशन में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं मानव कल्याण की दिशा में समाजशास्त्र विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक सप्ताह का जागरूकता अभियान कार्यक्रम के द्वितीय दिन “महिला स्वास्थ्य एवं पोषण” विषय पर व्याख्यान का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांव बसन्तपुर में हुआ। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ तृप्ति तिवारी ने ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत ,विश्विद्यालय द्वारा गोंद लिए गांव बसंतपुर में किशोरियों एवं महिलाओं के लिए सामान्य एवं गर्भावस्था के विशेष संदर्भ में पोषण ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित जागरूकता का प्रसार कार्य है।इसी क्रम में ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों ने अपनी अपनी जिज्ञासाओं को संतुष्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछा जिसका उत्तर, डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ. स्मिता, डॉ संध्या द्वारा सरल एवं स्थानीय भाषा में दिया गया।