राजेश की परिकल्पना एकल कला प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 22 सितंबर को
प्रयागराज।। कानपुर के कलाकार राजेश निषाद की पांच दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी *राजेश की परिकल्पना* का भव्य उद्घाटन, गांधी कला वीथिका उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में दिनांक 22 सितंबर 2025 को सायं 3:00 बजे चित्रकला और साहित्य के प्रकांड विद्वान माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर कमलों से होगा।
प्रदर्शनी संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा निदेशक नारायण आर्ट अकादमी ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के चार मानिंद कलाकारों को कला-रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले कलाकारों मे -प्रयागराज से डॉ सचिन सैनी कला-आचार्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बरेली से कुलदीप वर्मा निदेशक-अंतरराष्ट्रीय कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी, लखनऊ से ज्योति सैनी सिद्दीकी निदेशक ज्योति कृति कला संस्थान तथा कानपुर के कलाकार राजेश निषाद सरवन कुमारशामिल है ।इस प्रदर्शनी के कैटलाग राजेश की परिकल्पना तथा कलाकार ज्योति सैनी सिद्दीकी द्वारा अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी क्रोमेटिक रियल्म के कैटलॉग का लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर-कमलो से होगा।