Breaking News

स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान : बलिया रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक ने दिलायी स्वछता की शपथ

 





वाराणसी।।  सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर स्वच्छता ही सेवा -2025 अभियान के अंतर्गत  दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजनकिया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल के बलिया स्टेशन पर  स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता दिवस मनाने के क्रम में बलिया स्टेशन पर स्टेशन  अधीक्षक  सुनिल कुमार सिंह  द्वारा  स्टेशन के मुख्य भवन के सामने  स्वास्थ्य कर्मी एवं स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।



ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जायेगा । स्वच्छता ही सेवा -2025 पखवाड़े में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है एवं इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, वाकाथॉन, वेस्ट टु आर्ट, यूथ कॅम्पेन, जल स्त्रोतों की सफाई इत्यादि प्रमुख है।  इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया  जा रहा है जहां पर समांतर साफ सफाई नहीं हो पाती है और इन स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा ।



                                     इस दौरान बलिया  रेलवे स्टेशन सहित सुरेमनपुर,सहतवार,रसड़ा चिलकहर  आदि स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान,प्रभात फेरी,श्रमदान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन कर आम यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाने हेतु प्रेरित किया गया ।