Breaking News

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारम्भ

 






बलिया।। आज नगर पालिका परिषद बलिया में दिनांक 17.09.2025 को "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री दयाशंकर मिश्रा दयालु जी द्वारा किया गया। जिसमें अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ श्री संत कुमार मिठाई लाल जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया, श्री सुभाष कुमार अधिशासी अधिकारी बलिया, श्री संजीव वर्मन सीएमओ बलिया, श्री अहमद नदीम सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, श्री अभिनव कुमार एस बी एम लिपिक एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी आदि मौजूद रहे।



सूच्य हो कि जनपद में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक " सेवा पखवाड़ा 2025 " आयोजित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। सेवा पखवाड़ा-2025 पूरे देश में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2025 तक" विकसित भारत " की व्यापक थीम के साथ मनाया जाएगा। यह थीम भारत को वर्ष 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में रूपांतरित करने की परिकल्पना करती है, जो बहुआयामी प्रगति की यात्रा को दर्शाती है। इसमें आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, संस्कृत समृद्धि, सुशासन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, खेल, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास, कृषि, डिजिटल परिवर्तन, नवाचार और उद्यमिता में तेज प्रगति को प्रमुखता दी गई है। इसी के साथ यह महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण तथा वैश्विक नेतृत्व एवं कूटनीति में भारत की भूमिका को भी रेखांकित करता है, जबकि सेवा,समावेशिता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करता है।



 इस विशेष पखवाड़ा में प्रदेश के समस्त जनपदों में उत्साह एवं व्यापक जन सहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि वे कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से विकसित, आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिकल्पना और माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित कर सके। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत मुख्य रूप से जनपद स्तर पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों द्वारा विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत के संकल्पना को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता जनपद स्तर पर तीन वर्गों क्रमशः जूनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) एवं सीनियर वर्ग (स्नातक एवं परास्नातक) एवं सामान्य वर्ग में आयोजित की जायेगी।


 सामान्य वर्ग की प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग चित्रकार/कलाप्रेमी प्रतिभाग कर सकता है। तीनों वर्ग की प्रतियोगिताओं हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी होंगे। सीनियर वर्ग हेतु जनपद स्थित राजकीय महाविद्यालय का नामित प्राध्यापक सह- नोडल अधिकारी होंगे। प्रतियोगिता 17 से 30 सितंबर 2025 तक करा ली जायेगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार-51 हजार रुपए, द्वितीय-21 हजार एवं तृतीय-11हजार रुपये का दिया जाएगा एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।