Breaking News

दूसरे दिन दो पालियों में बीएलओ व सुपरवाइजर्स को दिया गया प्रशिक्षण

 




बलिया।। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जनपद में बूथ लेवल अधिकारियों एवं बीएलओ सुपरवाइजर्स का प्रथम दिन दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र 361-बलिया नगर एवं 363-बैरिया एवं विधानसभा क्षेत्र 362- बांसडीह के बीएलओ व सुपरवाइजर्स ने भाग लिया। इसमें उन्हें निर्वाचन नामावलियों से जुड़े विधिक प्रावधानों, बीएलओ ऐप के उपयोग, ईआरओ नेट/आईटी प्रणाली की विविध गतिविधियों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों की मूल्यांकन परीक्षा भी कराई गई। उन्होंने निर्देश दिए कि मूल्यांकन परीक्षा में जिन प्रतिभागियों को 15 या उससे अधिक अंक प्राप्त होंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा और 15 से कम अंक प्राप्त करने वालों को असफल घोषित किया जाएगा और उनको दोबारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।



अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक के मोबाइल में बीएलओ ऐप अनिवार्य रूप से इंस्टॉल होना चाहिए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का कार्य पूर्ण साक्ष्य के साथ निर्धारित प्रारूप में ही किया जाए, और बिना प्रमाण के कोई नाम सूची में सम्मिलित नहीं किया जाए।साथ ही सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि व्हाट्सएप ग्रुप का सक्रिय रूप से उपयोग करना सीखें एवं सूचना के आदान-प्रदान में तकनीकी माध्यमों का समुचित प्रयोग करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है, ताकि आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान कोसफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम सदर तिमराज सिंह, एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह एवं एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रीदर्शी आदि उपस्थित रहे।