Breaking News

जनता के साथ बेहतर समन्वय,सुदृढ कानून व्यवस्था बनाये रखना मेरा पहला लक्ष्य--- रोहन राकेश

 



 डॉ सुनील कुमार ओझा 

हल्दी,बलिया। नवागत थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह ने हल्दी थाने का कार्यभार संभालने के बाद शनिवार के दिन पत्रकारों के साथ बैठक की।बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि अमन-चैन व आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।क्षेत्र में अवैध लाल बालू,सफेद बालू,मिट्टी खनन व शराब की तस्करी जैसे चुनौतियों का सामना सख्ती से किया जाएगा।थाना प्रभारी ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि क्षेत्र में जनता के साथ बेहतर समन्वय कर सुदृढ कानून व्यवस्था भी उनका पहला लक्ष्य रहेगा।


साथ ही प्रभारी ने पत्रकारों से वार्ता मे कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया के तहत हर पीड़ित को न्याय दिलाना है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की घटनाओं से पुलिस को अवगत कराते रहे। जिससे क्षेत्र की जनता की सेवा की जा सके। और पीड़ितों को न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस और पत्रकार को आपस में सामंजस्य बनाएं रखने का अनुरोध करते हुए सहयोग बनाएं रखने की बात कही।इस दौरान थाना प्रभारी ने एक-एक पत्रकारों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा पुलिस को हर संभव मदद करने की अपील की। जिससे भयमुक्त व अपराध मुक्त क्षेत्र व समाज का निर्माण हो सके। इस मौके पर थाने का पुलिस स्टॉफ और क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।