Breaking News

इस विकास खंड मे हो रहा है अन्नपूर्णा भवन का निर्माण, 10 ग्राम पंचायतें होंगी लाभान्वित

 



हल्दी,बलिया।उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन वितरण को सुदृढ़ करने हेतु सबसे महत्वपूर्ण योजना अन्नपूर्णा भवन योजना शुरू की है। जिसके अंतर्गत अन्नपूर्णा भवन के लिए विकास खंड बेलहरी के 10 गांव का चयन किया गया है। जल्द ही कार्य पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर जमीन की व्यवस्था व निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का खाका तैयार किया जा रहा है।


   बता दे कि सरकार कि मंशा है कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न आपूर्ति को बेहतर बनाने और भंडारण को सुरक्षित रखने के लिए खास योजना हो।जिसके लिए सरकार अत्याधुनिक अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण करवा रही है। इन भवनों का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली को स्थायी और प्रभावी बनाना है।जिससे कोटेदार के बदलने पर भी राशन दुकानों की स्थिरता बनी रहेगी।राशन वितरण को सुदृढ़ करने के लिए अन्नपूर्णा भवन के लिए विकास खंड बेलहरी के बेलहरी,जवहीं,दिघार,कठही,मुडाडीह,परसिया, पिंडारी,समरथपाह,सुल्तानपुर,बघौच,आदि 10 गांवों का चयन किया गया है। इन चयनित गावो में रोड किनारे जमीन की तलाश की जा रही है। जहां वाहन आसानी से पहुंच सके।भूमि उपलब्ध होते ही निर्माणकार्य शुरू कराया जाएगा।अन्नपूर्णा भवन पर राशन के अलावा अन्य सामान भी मिलेंगे।जिससे  ग्राम समाज की आय बढ़ेगी।