त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025--2026 के लिए बीएलओ, सुपरवाइजरो का हुआ प्रशिक्षण
गंगा बहुद्देशीय सभागार में दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण
डीएम ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ की एक दिन का वेतन रोकने का दिए निर्देश
बलिया।। ज़िलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 20225-- 2026 को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर)सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में वर्तमान में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन नामावलियों को बृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रक्रिया को प्रभावी और सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए सभी बीएलओ सुपरवाइजरों को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। साथ ही 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक समस्त बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम पाली में तहसील बेल्थरारोड, रसड़ा एवं बांसडीह तथा द्वितीय पाली में तहसील बैरिया, सिकंदरपुर एवं सदर बलिया तथा प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न किया गया।
ज़िलाधिकारी ने चुनाव में सभी बीएलओ सुपरवाइजरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और उन्हें चुनाव से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने विशेष रूप से मतदाता सूची की सटीकता, बूथ व्यवस्था और सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में कैसे नाम जोड़ना है किनका जोड़ना है किनका नहीं जोड़ना है यह सारी जानकारी बी एल ओ को दी और कहा कि आप सभी ईमानदारी से कार्य करें किसी भी प्रलोभन में ना आए कहीं कोई समस्या है तो उच्च अधिकारियों को अवगत करें l जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में आए हुए बीएलओ और सुपरवाइज से बात की और उनकी समस्याओं को सुना और उसका निराकरण भी बताया प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ सुपरवाइजरों को मतदान केंद्रों की पहचान, मतदाता सूचियों का अपडेट और चुनाव संबंधी अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं पर विशेष रूप से जानकारी दी गई। साथ ही, चुनावों के दौरान सुरक्षा और चुनाव संबंधी संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया कि अपना काम समय से पूर्ण करें और किसके पक्ष या विपक्ष में कोई कार्यवाही न करें। साथ ही प्रशिक्षण में बीएलओ अनुपस्थित हुई है उनका एक दिन का वेतन रोकने को कहा।
ज़िलाधिकारी ने सभी बीएलओ सुपरवाइजरों से उम्मीद जताई कि वे निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे और उसमें दिए गए निर्देशों का अनुपालन करेंगे और चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे। इस प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, सभी एसडीएम, समस्त बीडीओ, समस्त बीएलओ सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।