Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ ने तलब की जिला क्रीड़ा समिति के गठन की मूल पत्रावली, मचा हड़कंप

 




मधुसूदन सिंह 

बलिया।। बलिया एक्सप्रेस द्वारा जिला क्रीड़ा समिति के गठन को पहले ही दिन से गलत ठहराता रहा है। यह आरोप तब और पुख्ता हो गया जब जिला क्रीड़ा समिति की पदेन स्थायी सदस्या जिला व्यायाम शिक्षिका ने जिला क्रीड़ा समिति के गठन पर लिखित रूप से सवाल खड़ा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया देवेंद्र गुप्ता से गठन के लिये कब बैठक हुई इसकी सूचना मांग दी। साथ ही जिला व्यायाम शिक्षिका ने इस पत्र की कॉपी संयुक्त शिक्षा निदेशक व निदेशक माध्यमिक को भी भेजी थी। इस पत्र का संज्ञान लेते हुए 20 अगस्त 2025 को संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ ने जिला क्रीड़ा समिति के गठन संबंधी मूल पत्रावली को एक सप्ताह के अंदर तलब किया है। इस पत्र के आते ही डीआईओएस कार्यालय मे हड़कंप मच गया है।



सूच्य हो कि जिला क्रीड़ा समिति के कोषाध्यक्ष व सचिव के चयन के लिये पहले से ही गाइडलाइन जारी है। यही नहीं इसमें कौन कौन सदस्य होंगे इसके लिये भी दिशा निर्देश जारी है। कोषाध्यक्ष व सचिव का चुनाव उन्ही स्कूलों मे से करना है जिनके यहाँ से अधिक संख्या मे बच्चों ने जनपदीय, मण्डलीय, स्टेट व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे भाग ही नहीं लिये हो बल्कि ज्यादे से ज्यादे मेडल जीते हो। लेकिन डीआईओएस / अध्यक्ष जिला क्रीड़ा समि बलिया देवेंद्र गुप्ता ने नियमों व दिशा निर्देशों को धत्ता बता हुए एक ही विद्यालय के प्रिंसिपल को कोषाध्यक्ष और खेल शिक्षक को सचिव बिना बैठक के ही बना दिये है। अब देखना है कि जांच मे क्या रिपोर्ट आती है।