Breaking News

"आखर" का लोकार्पण एवं कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन

 





डॉ सुनील कुमार ओझा

 लखनऊ।। साहित्य समीक्षा संस्था एवं कोहबर प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ० रामसेवक 'विकल' जी द्वारा रचित भोजपुरी लोकगीतों के संकलन आखर का लोकार्पण तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन यूपी प्रेस क्लब, लखनऊ में किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात लोकगायिका श्रीमती कुसुम वर्मा रहीं। आखर पुस्तक का संपादन डॉ० विकल के सुपौत्र आनन्द कुमार ने किया है। पुस्तक लोकार्पण के बाद देश के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ० आदित्य कुमार 'अंशु', डॉ० अनिल सैनी, रमाशंकर सिंह,शिवमंगल सिंह 'मंगल', राजेश कुमार सिंह, रमाशंकर वर्मा 'मनहर', कौन्तेय जय,‌ बुद्धप्रिय, प्रशांत अरहत , अनुराग अनंत,कृष्णा राय जैसे कवियों ने काव्यपाठ किया एवं सम्मानित हुए। 



कार्यक्रम का संचालन शिवांश त्रिपाठी एवं प्रशांत अरहत ने किया। अंत में सभी का आभार  प्रकट कोहबर प्रकाशन के प्रकाशक संरक्षक अमित कामरा ने किया। इस अवसर पर अनिल शर्मा, सीताराम शर्मा,रवि प्रकाश शर्मा, आकाश सिंह, सुधांशु यादव,अचल बाजपेई ,रोहित यादव, अभिषेक त्रिवेदी, श्वेता राय , निव्या चौहान, संतोष, भूपेंद्र, राहुल, प्रशांत प्रखर, आरेंद्र चौधरी,सुजाता, हर्षिका, अवनीश, इत्यादि उपस्थित थे।