रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह का बाढ़ पीड़ितों को सहायता देने का सिलसिला चौथे दिन भी रहा जारी
बलिया।।
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व मे वितरित हुई बाढ़ राहत सामग्री ।
लगातार चौथे दिन भी वितरित किया बाढ़ राहत सामग्री ।
अगरौली,रेपुरा,हरिहरपुर ,ओझवलिया,चैन छपरा मे वितरित हुई राहत समाग्री।
4 दिनो मे लगभग 800 परिवारों को मिला राहत समाग्री।
बाढ़ राहत पैकेट मे 20 प्रकार की सामग्री शामिल
आटा,चावल,दाल पशुओ.के लिए चारा खरी के साथ महिलाओं की साड़ी के साथ ही पुरुष के लिये लुंगी व गमछा भी शामिल
विधायक उमाशंकर सिंह के अनुज रमेश सिंह ने बांटा राहत सामग्री