Breaking News

पूर्व सांसद ने सीएम से मिलकर की शिकायत तो बलिया में मचा हड़कंप, दस साल से लंबित है श्री राजभर का दाखिल ख़ारिज का मामला

 




मधुसूदन सिंह 

बलिया।।  घोसी के पूर्व सांसद, पूर्व कारागार मंत्री और बलिया जनपद के बेल्थरारोड के मूल निवासी हरिनारायण राजभर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर
मुलाकात की। श्री राजभर की मुख्यमंत्री से यह मुलाक़ात बलिया के प्रशासनिक हल्का मे हड़कंप मचा दिया है। मुख्यमंत्री जी के बार बार के आदेश निर्देश के बावजूद बलिया की तहसीलों मे आपत्ति के नाम पर दाखिल ख़ारिज को वर्षो लटकाने का दस्तूर बदस्तूर जारी है। आप अंदाजा इसी से लगा लीजिये कि जब एक बीजेपी के पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री का खुद का दाखिल ख़ारिज 10 वर्षो से लटका है तो आमजन कि क्या हालत होती होंगी, अंदाजा लगाया जा सकता है। श्री राजभर का धैर्य अंततः 10 वर्षो के बाद टूट गया और वे इसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी जी से कर दिये।



जिसके बाद बलिया जनपद के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर बेल्थरारोड एसडीएम देवेन्द्र पांडे पूरे मामले की प्रगति रिपोर्ट लेकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।  मामला पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बैनामा की भूमि का है। जिसका पिछले 10 साल से खारिज दाखिल नहीं होने का है। जिसके निस्तारण की मांग करते हुए पूर्व सांसद ने सीएम को लिखित ज्ञापन  सौंपा। पूर्व सांसद ने बताया कि उनके द्वारा सोनाडीह गांव में बैनामा कराई गई भूमि का दस साल बाद भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक खारिज दाखिल नहीं हो सका है। 




श्री राजभर ने अपने पुत्र देवनन्दन, अटल कुमार और रजनीश के साथ ही अपनी पत्नी मेवाती के नाम से सोनाडीह गांव में 10 वर्ष पूर्व भूमि बैनामा कराया लेकिन अब तक इसका खारिज दाखिल नहीं किया गया। पूर्व सांसद के इस शिकायत पर कार्रवाई के लिए लखनऊ से बलिया को निर्देश मिलते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए। जिसका मामला बेल्थरारोड तहसीलदार न्यायालय में विगत करीब  10 वर्ष से लंबित है। जबकि खारिज दाखिल जैसे कार्य को न्यूनतम समय में करना और धारा 34 के लंबित मामलों का निस्तारण, सरकार के प्राथमिकता में है।