पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बलिया।।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सातवीं पुण्यतिथि पर जनपद के हनुमान गंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनपद के पदाधिकारी के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारम्भ हुआ।इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके आजीवन प्रयासों को याद किया।कहा कि राष्ट्र उनके अभूतपूर्व योगदान को सदैव याद रखेगा।
पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत के महान विचारक श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने एक सशक्त भारत निर्माण की निंव रखा था।जिसके फल स्वरुप आज अपना देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व शक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है। जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई आम कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं जिनके मार्गदर्शन से राष्ट्र प्रेम और मजबूत नेतृत्व की प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर मुख्य रूप से देवेंद्र यादव,सुरेंद्र सिंह,संजीव कुमार डम्पू,राजीव मोहन चौधरी,अरुण सिंह बंटू,कृष्णा पांडे,संतोष सिंह,अंजनी राय,कमलेश पांडे,अनूप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।