रसड़ा मे क़ानून व्यवस्था सुदृढ़ रखना पहली प्राथमिकता,शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध किया जायेगा निस्तारण:कोतवाल रसड़ा
रवि प्रताप आर्य
बलिया।।रसड़ा थाना के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को चतुर्थ स्तम्भ से वार्ता की। नव नियुक्त रसड़ा इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। न्याय के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। महिला सुरक्षा व अपराध पर अंकुश होगा । नगर में यातायात व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी। क्षेत्र में अवैध काम बिल्कुल नहीं होगा। आपको बताते चलें कि रसड़ा थाने के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार ( श्री कृष्ण जन्माष्टमी) को स्थानीय मीडियाकर्मियों से पहली मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
वातार्लाप के दौरान बताया कि थाने में नियमित जन सुनवाई होगी, जहां पीड़ितों की शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। निरीक्षक श्री सिंह ने विशेष रूप से गरीब और असहाय लोगों के लिए न्याय की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए किसी बिचौलिए या सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने लोगों को सीधे थाने आकर अपनी समस्याएं बताने का आह्वान किया।
थाना प्रभारी ने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की बात कहते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहभागिता का आग्रह किया। कलम के सिपाहियों से नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक ने अपील की कि किसी भी ख़बर को प्रकाशित करने से पहले उसकी सत्यता व घटना के सम्बन्ध में वास्तविक जानकारी जरूर ले लें। थाने से पत्रकारों को हर सूचना /जानकारी सुगमता से मिलती रहेगी ताकि आप पत्रकार बन्धुओं को ख़बर प्रकाशित करने में आसानी रहे। इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह वाराणसी, आजमगढ़, मऊ जैसे जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बताते चलें कि पत्रकारवार्ता में श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि जनता जनार्दन को न्याय दिलाना व शासन के मंशानुरूप , उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ही कार्य करना है।
अंत में सभी पत्रकार साथियों को इंस्पेक्टर ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं अर्पित की तो पत्रकारों ने भी थाना प्रभारी निरीक्षक को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाई दी। वहीं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रसड़ा अध्यक्ष रवि आर्य ने कहा कि आज परम -पवित्र -पावन अवसर, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पुलिस -पत्रकार की बैठक बहुत ही सराहनीय है। भगवान श्री कृष्ण हम सब पर अपनी कृपा बनाएं ताकि हम सभी पांडव की तरह धर्म की राह पर चलकर रसड़ा में शांति - सौहार्द बनाएं रखें। पत्रकारवार्ता में पत्रकार संतोष कुमार सिंह, सुमित गुप्ता, आरिफ अहमद अंसारी, उमाकांत विश्वकर्मा, मनोज टाइगर, रामकृष्ण सिंह सेंगर, अब्दुल रहमान, इश्तियाक अहमद,नेहाल अख्तर सहित अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।