राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों के अविलंब वेतन भुगतान के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बलिया।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के शीघ्र वेतन भुगतान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वत किया की आपकी मांग पर अविलंब कार्यवाही की जा रही है। तत्पश्चात जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह द्वारा BSA से वार्ता कर मामले के निस्तारण कराने का आग्रह किया गया जिसपर BSA बलिया ने अविलंब कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शासन से मामले के निस्तारण के लिए अनुमति मांगी जा रही है। माननीय न्यायालय से भी अंतरिम राहत के लिए प्रयास किया जा रहा है, न्यायालय से अंतरिम राहत मिलते ही इस माह का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा।
इस प्रतिनिधि मंडल में जिला सह संयोजक ज्ञान प्रकाश उपाध्याय,राजेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बांसडीह,रजनीश चौबे अध्यक्ष रेवती, कुल भूषण त्रिपाठी संयोजक गड़वार,संजीव कुमार सिंह, अकीर्लुरहमान संतोष कुमार पाण्डेय(बेलहरी) एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।