Breaking News

मंत्री दानिश आजाद अंसारी व डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण,बाढ़ पीड़ितों की सुनी समस्याएं, पीड़ित परिवारों मे वितरित किया राहत किट

 







चकबिलियन टोला के 33 बाढ़ पीड़ित परिवारों को वितरण किए राहत किट


बलिया।। प्रदेश सरकार के मंत्री  दानिश आजाद अंसारी एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को तहसील बांसडीह के अंतर्गत ग्राम चांदपुर चकबिलियन टोला एवं दुबेछपरा में बनाए गए रिंग बांध से नाव बोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।  


राज्यमंत्री दानिश आज़ाद ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। बाढ़ पीड़ितों से पूछताछ की राहत सामग्री, पेयजल, पशुओं के लिए भूसा, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है उसका लाभ मिल रहा है कि नहीं । बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि इस गांव मे 800 की आबादी है जिसमें 150 घर बाढ़ से पीड़ित है, यहां पर बिजली आपूर्ति की समस्या है।मंत्री श्री अंसारी ने पीड़ितों को बताया कि बाढ़ समाप्त होने के बाद विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई 26 समानों का राहत कीट चकबिलियन टोला के 33 बाढ़ पीड़ित परिवारों को वितरण किया ।



 श्री अंसारी ने एसडीएम बांसडीह को निर्देशित किया कि बाढ़ से जिस गांव का कटान हो रहे है उस गांव को चिन्हित किया जाए। निरीक्षण में सीडीओ ओजस्वी राज, एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी , तहसीलदार बांसडीह नितिन कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।