सृष्टि अपार्टमेंट के पास की जमीन व ग्रीन बेल्ट की जमीन का मामला +एलडीए ने दीवार उठाकर बन्द की प्रस्तावित सड़क
लखनऊ।। सृष्टि अपार्टमेंट व स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क व ग्रीन बेल्ट की जमीन पर दुकानें बनाकर निजी जमीन के लिए सड़क बनाए जाने पर एलडीए ने दीवार उठाकर रास्ता बन्द कर दिया है।
यहां यह ज्ञातव्य है कि सृष्टि एवं स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क व दोनों ओर की ग्रीन बेल्ट की जमीन को एलडीए एक बिल्डर को बेच दिया था जिस पर बिल्डर हरित पट्टी पर दुकानें बना रहा है और सड़क बनाकर निजी जमीन के लिए रास्ता खोला जा रहा था।
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के द्वारा सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क तथा ग्रीन बेल्ट की जमीन को एलडीए द्वारा बेचने तथा ग्रीन की जमीन का मामला नागरिक सुविधा दिवस में मण्डलायुक्त के समक्ष भी रखा था तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने भी एलडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया था।
एलडीए द्वारा उक्त जमीन पर दीवार उठाकर रास्ता बन्द करने पर सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा व महासचिव विवेक शर्मा ने एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार का आभार व्यक्त किया है।