Breaking News

बलिया बलिदान दिवस पर निकली ऐतिहासिक रैली, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि



 






बलिया।। बलिया बलिदान दिवस के पावन अवसर पर जिले में मंगलवार को ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जनपद के जिला कारागार का ऐतिहासिक गेट विधिवत रूप से खोला गया, जिसमें प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में खोला गया। जिला कारागार परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।








 इसके उपरांत रैली के रूप में निकले जनसमूह ने शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों एवं महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वीरवर बाबू कँवर सिंह, रामदहिन ओझा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, मुरली बाबू, शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय, तारकेश्वर पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद, उमाशंकर सोनार, तथा महात्मा गांधी के नाम प्रमुख रहे। यह ऐतिहासिक रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए क्रांति मैदान (टाउन हॉल) पहुँची, जहां इसका भव्य समापन हुआ। पूरे आयोजन में देशभक्ति की भावना और बलिया के गौरवशाली इतिहास की झलक देखने को मिली। आम जनमानस, छात्र, युवा, एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस दिन को एक अविस्मरणीय स्वरूप प्रदान किया।