Breaking News

जिलाधिकारी ने बाढ़ कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण :राजस्व लिपिक कक्ष में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित करने के दिए निर्देश

 




मतदाता पंजीकरण केंद्र में प्रकाश, साफ सफाई एवं फाइलों का रख रखाव अव्यवस्थित होने पर एसडीएम को लगाई कड़ी फटकार


बलिया।। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को तहसील सदर में बनाए गए बाढ़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही संग्रह अनुभाग कक्ष, माल खाना कक्ष, वासिलवकील नसीब कक्ष, नायब रजिस्टर कक्ष, लेखपाल कक्ष एवं राजस्व लिपिक कक्ष में जाकर अलमारियों को खुलवाकर फाइलों का रख रखाव एवं अन्य व्यवस्थाएं देखा। मतदाता पंजीकरण केंद्र में लाइट की व्यवस्था, कार्यालय में इधर-उधर लटके हुए विद्युत तार और कार्यालय में गंदगी, फाइलों का इधर उधर रख रखाव पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए की प्रकाश की व्यवस्था, कार्यालय में साफ सफाई एवं फाइलों का रख रखाव एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।







जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि राजस्व लिपिक कक्ष को आज शाम तक खाली कराकर उसमें बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित कराने को कहा और नायब रजिस्टर कक्ष को खाली कराकर न्यायालय कक्ष एवं माल खाना कक्ष को खाली कराकर नाजिर के कार्यालय स्थापित किया जाए। साथ ही सदर तहसील के अंदर गंदगी पाई गई। जिसमें एसडीएम को निर्देश दिए की सफाई कर्मचारी लगाकर इसको साफ सफाई किया जाए। वहां पर तैनात होमगार्ड को निर्देश दिए कि साइकिल एवं मोटर साइकिल को मेन तहसील गेट से बाहर खड़ी कराए। निरीक्षण में उप जिलाधिकारी सदर श्री तिमराज सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सदर श्री ऋषिकान्त राजवंशी, नायब तहसीलदार श्री प्रदीप यादव, आदि उपस्थित रहे।