बाढ़ पीड़ितों के लिये देवदूत बनकर सामने आये विधायक रसड़ा उमाशंकर सिंह, बलिया सदर व बैरिया तहसील के बाढ़ पीड़ितों के लिये प्रशासन को दिये 600 राहत किट
मधुसूदन सिंह
बलिया।। समाज सेवा से राजनीति मे आये रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह बुधवार को बाढ़ पीड़ितों व बाढ़ से प्रभावित जानवरों के लिये देवदूत बन कर सामने आये है। भयंकर बीमारी का लगभग एक साल से देश विदेश मे इलाज कराकर स्वस्थ होते ही उमाशंकर सिंह बाढ़ पीड़ितों के लिये बेचैन हो उठे।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों व पशुओ की मदद के लिए बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने बुधवार को बड़ी पहल की है। श्री सिंह ने अपनी निजी मद से छह ट्रक राहत सामग्री और पशुओं के लिए 600 बोरा भूसा (300 सदर व 300 बैरिया के लिये )एसडीएम सदर व बैरिया को सौपा है।
श्री सिंह ने तीन ट्रक राहत सामग्री सदर एसडीएम तिमिराज सिंह को सौंपने के बाद शेष तीन ट्रक बैरिया विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये लेकर बैरिया पहुंचे, जहां एसडीएम बैरिया को सुपुर्द किया। श्री सिंह ने कहा कि बलिया का जिला प्रशासन बहुत ही तत्परता के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने मे लगा हुआ है ।यही कारण है कि मैंने दोनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को राहत सामग्री सौपी है। ये दोनों अधिकारी वास्तविक पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम करेंगे।एसडीएम सदर ने बताया कि विधायक जी द्वारा दी गई राहत सामग्री का वितरण चिन्हित क्षेत्रों में किया जाएगा।
बसपा के एकमात्र रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बाढ़ के दौरान सरकारी व्यवस्था अच्छी रही और प्रशासन ने तन्मयता के साथ पीड़ितों तक राहत पहुंचायी है। मैंने भी अपनी ओर से मदद करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में रोजमर्रा की जरूरत की चीजे है।
जानवरों को भी रखा याद
विधायक रसड़ा श्री सिंह ने एक महत्वपूर्ण बिंदु उठाते हुए कहा कि बाढ़ में मनुष्यों के लिए तो सब कुछ मिल जाता है, लेकिन पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पाती। इसलिए उन्होंने भूसे की भी व्यवस्था की है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बलिया में गंगा नदी उफान पर थी। इससे सदर तहसील से लेकर बैरिया तहसील तक के सैकड़ों गांव प्रभावित हुए थे। विधायक श्री सिंह ने कहा कि भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर वे मदद के लिए तैयार हैं।