Breaking News

सृष्टि अपार्टमेंट की सड़क व ग्रीन बेल्ट की जमीन बेचने का मामला नागरिक सुविधा दिवस में मंडलायुक्त से हुई शिकायत


 




लखनऊ।। ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा महासचिव विवेक शर्मा सृष्टि अपार्टमेंट व स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क व ग्रीन बेल्ट की जमीन बेचने पर कार्यवाही व दुकानों के निर्माण रोकने की मांग की।

सृष्टि एवं स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क व दोनों ओर की ग्रीन बेल्ट की जमीन को एक बिल्डर को बेच दिया गया है जोकि आगे बन्द थी। बिल्डर द्वारा हरित पट्टी पर दुकानें बनाई जा रही हैं तथा सड़क बनाकर निजी जमीन के लिए रास्ता खोला जा रहा है।




यहां यह भी ज्ञातव्य है कि सृष्टि अपार्टमेंट व सुलभ आवास के बीच की सड़क पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सीवर लाइन डाली थी व स्ट्रीट लाइट भी लगाई थी तथा हरित पट्टी की जमीन के रखरखाव का कार्य भी 2020 से एक एजेंसी को दे रखा है।

हरित पट्टी पर कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है परन्तु बिल्डर हरित पट्टी की जमीन पर दुकानें बना रहा है।एलडीए ने ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा व निवासियों ने एलडीए में अवैध निर्माण रूकवाने की शिकायत की परन्तु एलडीए ने ना तो निर्माण रुकवाया और ना ही बिल्डर के विरुद्ध कोई कार्रवाई की।



विवेक शर्मा के आईजीआरएस शिकायत के जवाब में एलडीए ने बताया कि उक्त जमीन के अभिलेख नहीं मिल रहे हैं। यह भी सवाल उठता है कि यदि जमीन के अभिलेख नहीं हैं तो उपरोक्त भूमि पर 25 मई 2024 को नक्शा कैसे स्वीकृत किया गया?

ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा तथा महासचिव विवेक शर्मा ने मण्डलायुक्त को सम्बोधित एक ज्ञापन के माध्यम से सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट के बीच की सड़क तथा ग्रीन बेल्ट की जमीन को एलडीए द्वारा बेचने तथा ग्रीन की जमीन पर निर्माण रोकने की मांग की।