जेएनसीयू और मगध विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू
बलिया।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, बिहार के मध्य एमओयू संपन्न हुआ। विद्यार्थी, शोधार्थी एवं प्राध्यापक इस समझौते के द्वारा दोनों विश्वविद्यालय के संसाधनों का प्रयोग शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के निमित्त कर सकेंगे। दोनों विश्वविद्यालय अपनी क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक अन्तर-अनुशासनात्मक शोध परियोजनाओं के लिए मिलकर कार्य करेंगे। शोध एवं अध्यापन हेतु प्राध्यापक लघु या दीर्घ समयावधि के लिए दूसरे विश्वविद्यालय में जा सकेंगे, जिससे किसी प्राध्यापक की विषय विशेषज्ञता का उपयोग दोनों विश्वविद्यालयों की अकादमिक गुणवत्ता की वृद्धि के लिए किया जा सकेगा। दोनों विश्वविद्यालय सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेंगे जिससे न केवल क्षेत्रीय संस्कृति के प्रचार- प्रसार को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित होगा।
जेएनसीयू के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता एवं मगध विवि के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने सोमवार को मगध विवि बोधगया परिसर में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वास जताया कि इस एमओयू का लाभ दोनों विश्वविद्यालयों के साथ ही वहाँ के समग्र क्षेत्रीय विकास को भी मिलेगा। गया और बलिया दोनों ही जिले अपने सांस्कृतिक और धार्मिक महत्त्व के लिए ख्यात हैं। भाषा, सामाजिक जीवन और सांस्कृतिक मूल्यों के आधार पर बलिया और बिहार में कोई विशेष अंतर नहीं है, इसलिए दोनों ही विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी सहजता से दूसरे विश्वविद्यालय की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। उम्मीद जताई कि यह एमओयू दोनों ही क्षेत्रों के विकास के लिए उपयोगी साबित होगा।