Breaking News

बांसडीह कोतवाल राजू गुप्ता पत्रकार प्रकरण : पत्रकारों की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को, तय होंगी अगली रणनीति

 


बलिया।। बांसडीह कोतवाल संजय सिंह द्वारा राजू गुप्ता पत्रकार के खिलाफ कोर्ट से मुकदमा दाखिल करने की कोशिश के खिलाफ और पत्रकारों के प्रति गलत सोच रखने के कारण और पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके खिलाफ अब तक कार्यवाही न करने से पत्रकार समुदाय मे आक्रोश बढ़ रहा है। बता दे कि इसके लिये पत्रकारों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्रक देकर हटाने की मांग की थी।



इसी के क्रम मे पत्रकार संगठनों की कोर कमेटी ने आगामी शनिवार 26 जुलाई 2025 को एक आवश्यक बैठक आहूत की है। इस बैठक मे संजय सिंह को हटाये जाने तक आंदोलन की क्या रणनीति होंगी, उसको तय किया जायेगा। बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया है। कोर कमेटी ने सभी प्रमुख सदस्यों से इस बैठक मे उपस्थित होने की अपील की है।