सनबीम स्कूल बलिया में चल रहे दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2025 का हुआ समापन
बलिया।। सनबीम स्कूल अगरसंडा निरंतर अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कर्तव्यबद्ध रहता है तथा उनके लिए सदैव विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है।इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों की बौद्धिक प्रबलता की जांच एवम विकास हेतु दो दिवसीय *शतरंज प्रतियोगिता चतुरंग 2025* का आयोजन किया गया था,जिसका समापन दिनांक 20 जुलाई 2025 को प्रतियोगियों के परिणाम घोषणा के साथ कर दिया गया।
बता दें कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के अनेकों खिलाडियों ने अलग - अलग आयु वर्ग में क्रमशः अंडर 11,अंडर 14 तथा अंडर 19 में प्रतिभाग किया था। खिलाडियों ने अपने आयुवर्ग में प्रतिद्वंदियों को कांटे की टक्कर दी जिससे खेल कई रोमांचक चरणों से गुजरा।
प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में अपनी विद्वता का परिचय देते हुए अपने आयुवर्ग के अनुसार खिलाड़ियों ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में आराध्य यादव (सनबीम स्कूल), परी गुप्ता(नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर ),शिवानी सिंह (सनबीम स्कूल)। अंडर 11 बालक वर्ग में श्वेताभ कुमार(सनबीम स्कूल), नील राज सिंह(सनबीम स्कूल),ईशान रिज़वी (सनबीम स्कूल) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अंडर 14 बालिका वर्ग और बालक वर्ग में आंचल वर्मा(सनबीम स्कूल ),शुभ लक्ष्मी सिंह( होली क्रॉस),रिया पाण्डेय(सनबीम स्कूल ) तथा ( शेमुशी विद्यापीठ),रौनक मिश्र( सनबीम स्कूल), अक्षत दुबे (सनबीम स्कूल) ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में अंडर 19 बालिका वर्ग में शीतल (होली क्रॉस),अस्मिता सिंह(शेमुशी विद्यापीठ), संस्कृति सिंह(सनबीम स्कूल)तथा बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता(सनबीम स्कूल), युग वर्मा (होली क्रॉस), अभिषेक गुप्ता(सनबीम स्कूल)ने प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के समापन समारोह तथा विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर अरुण सिंह (अध्यक्ष जिला ओलिंपिक संगठन) उपस्थित थे । इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु तथा कार्यक्रम में इनविक्टस स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सोनिया सिंह, आर. के.मिशन स्कूल के डायरेक्टर श्री हर्ष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खेल से ही मस्तिष्क स्वस्थ एवम शरीर भी स्वस्थ रहता है। आज के युग जहा बच्चे मोबाइल की दुनिया में आप आंखे और अपनी प्रतिभा को खोते जा रहे है,उन्हें समय रहते सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चो को विभिन्न इंडोर और आउटडोर खेलों को खेलने के लिए प्रेरित किया तथा प्रतियोगिता में सफल होने की बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री पंकज कुमार सिंह, प्रीति गुप्ता, अबू सईद, राजेश,निखिल,बृजेश,आशीष, प्रिया राय,बबीता, कमल, आशीष ओझा, मनोज पांडे, संजय सिंह ,राम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।