Breaking News

जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

 

 


जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बलिया।।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में अधिशासी अभियंता, लोनिवि श्री केशरी प्रकाश ने बताया कि जनपद में कुल 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने इन ब्लैक स्पॉटों पर अब तक क्या-क्या कार्य किया गया है, इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,लोनिवि एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने तथा सड़क पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 




उन्होंने अधिशासी अधिकारी,बलिया को टी.डी. कॉलेज चौराहा से जिलाधिकारी आवास को जाने वाली सड़क को गड्ढा मुक्त कराने एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य वाले सड़कों को चिन्हित कर हाइट गेज एवं ब्रेकर आदि लगवाया जाय,ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए क्या-क्या कार्यवाही की जा सकती है,इसकी रिपोर्ट सभी थानों से प्राप्त कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

          बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन एवं अपर पुलिस अधीक्षक  कृपा शंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।