Breaking News

बेलहरी की अनुसूचित जन जाति महिला का आरोप : दबंग साधु सिंह नहीं बनने दे रहे है मकान, साधु सिंह का आरोप मेरी पुस्तैनी जमीन पर जबरिया बना रहे है मकान

 

 







साधु सिंह ने कहा - झोपड़ी से नहीं पक्का मकान से है आपत्ति 

बलिया।। हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव की रहने वाली मीना देवी पत्नी लछुमन नट ने पुलिस अधीक्षक बलिया और जिलाधिकारी बलिया को पत्रक देकर इसी गांव के साधु सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि जिस भूखंड पर हम लोग चार पांच पीढ़ियों से झोपड़ी लगा कर रहते है, उसी जगह पर पक्का मकान बनाना चाह रहे है तो साधु सिंह व बिलाला सिंह दबंगई के बल पर बनने नहीं दे रहे है। कहा है कि हम लोग अनुसूचित जन जाति के रोज कमाने खाने वाले लोग है। अब जब हम अपना पक्का घर बनाना चाह रहे है तो ये लोग रोक रहे है। स्थानीय पुलिस भी हमारा सहयोग नहीं कर रही है।



वही इस संबंध मे जब साधु सिंह से बात की गयी तो बताया कि मै खुद ही एक बहुत छोटा किसान हूं और 6 पुत्रियों व पुत्र का पिता हूं। किसी तरह से मै अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। कहा कि पूर्वजों द्वारा इनको अपने घरों पर काम करने के एवज मे अस्थायी रूप से झोपड़ी डालकर रहने की अनुमति दी गयी थी। वर्तमान मे ये लोग हमारा कोई काम भी नहीं करते है। मेरे द्वारा इनको पिछले वर्ष ही अपनी झोपड़ी हटाने की बात कही गयी थी जिसको ये लोग मान भी गये थे। इसमें से एक व्यक्ति देवनाथ ने तो 12 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री भी करा लिया है और दूसरे व्यक्ति जगजीवन राम ने भी 2 कट्ठा जमीन के लिये पैसे दे दिये है। फिर भी ये लोग भी अवैध रूप से मुझ गरीब की जमीन पर हरिजन होने के नाते कब्जा किये हुए है। कहा कि मीना देवी भी अपना जमीन ख़रीदे जाने तक झोपड़ी मे रह सकती है, पक्का निर्माण नहीं हो सकता है।




इस संबंध मे जब थानाध्यक्ष हल्दी से बात की गयी तो उनका कहना है कि दोनों पक्ष को शांति बनाये रखने के निर्देश दिया गया है और संबंधित लेखपाल को जल्द से जल्द इस भूखंड का चिंहांकन करके विवाद को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है।