Breaking News

दर्दनाक हादसा :फ़िरोज़ाबाद से पेशी पर मुल्ज़िम को मुज़फ्फरनगर ले जा रही पुलिस की वैन कैंटर से टकराई,दरोगा- बंदी सहित 5 की जान गई

 




अलीगढ।। अलीगढ में बंदी को पेशी पर ले जा रही पुलिस की वैन सडक पर खड़े कैंटर से टकरा गई। जिससे UP पुलिस के दरोगा, 3 सिपाही व पेशी पर मुज़फ्फरनगर जा रहे बंदी की मौत हो गई।






मुज़फ्फरनगर के गांव सीकरी निवासी गुल सनव्वर ग्राम प्रधान अम्मार की हत्या के मामले में जेल गया था। गुरुवार को उसकी गैगस्टर कोर्ट में पेशी होनी थी। फ़िरोज़ाबाद जेल से गुल सनव्वर को लेकर पुलिस कर्मी चले थे। अलीगढ में चालक को नींद की झपकी आई तो हादसा हो गया। यहाँ मौक़े पर ही UP पुलिस के दरोगा राम संजीवन, मुख्य आरक्षी बलबीर सिंह, रघुवीर सिंह,ड्राइवर चंद्रभान व बंदी गुलसनव्वर की मौत हो गई।