बलिया का अजय तिवारी अपहरण कांड : राजनीति की इंट्री, अपह्रत की खतरें मे जिंदगी,सपा बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे पर लगाये आरोप
पुलिस फेल पर सपा सांसद सनातन पांडेय पास, सांसद ने लगा लिया पता, किसने की साजिश, अपह्रत की पत्नी ने लगाया सपा सांसद पर गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कैसे रिश्ते है अपहरण कर्ताओ के सपा से
सवर्ण आर्मी ने दिया पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम
मधुसूदन सिंह
बलिया।। थाना सुखपुरा क्षेत्र के घोसवती गांव के अजय तिवारी का अपहरण कांड मे राजनीति शुरू हो गयी है। राजनीति की इंट्री से अपह्रत की जिंदगी पर खतरा बढ़ गया है और पुलिस की थोड़ी भी चूक अजय तिवारी की जिंदगी पर भारी पढ़ सकता है एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के बलिया सांसद सनातन पांडेय की अगुवाई मे सपा नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर इस घटना को बीजेपी नेताओं की साजिश और गिरफ्तार नामजद लोगों को निर्दोष बताया है। वही बीजेपी नेता व फेफना विधानसभा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रेसवार्ता के द्वारा यह साबित करने का प्रयास किया कि कैसे नामजद आरोपियों का आपराधिक इतिहास और समाजवादी पार्टी से करीबी रिश्ता है। पूर्व मंत्री श्री तिवारी ने तो यहां तक कह दिया कि यह अपहरण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ और बीजेपी कार्यकर्ताओ मे वर्चस्व की जंग के कारण हुआ है।
वही अपह्रत अजय तिवारी की पत्नी इंद्रावती देवी ने इस कांड पर बलिया के सांसद सनातन पांडेय के द्वारा दिये गये बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सांसद को ही साजिशकर्ता बताते हुए खूब खरी खोटी सुनाई है, जो खूब वायरल हो रहा है। श्रीमती तिवारी ने कहा कि सनातन पांडेय हमारे भाई थे लेकिन आजतक मिलने तक नहीं आये लेकिन हमारे पति के अपहरण को गलत बता रहे है और मेरे बेटों के संबंध मे गलत बयानबाजी कर रहे है। कहा कि सनातन पांडेय मेरे लिये अब कुछ नहीं है और सामने पड़े तो काली का रूप रखकर उन्हें खा जाउंगी। यह पीड़िता के उदगार उसके दर्द को बताने के लिये काफ़ी है।
पीड़िता इंद्रावती देवी का बयान
राजनीति की इंट्री, अपह्रत की खतरें मे जिंदगी
पांच दिन बीत जाने और कई आरोपियों के पुलिस कस्टडी मे होने की सूचना के बाद भी जिस तरह से अपहरण किये गये अजय तिवारी का पुलिस द्वारा अबतक सकुशल बरामदगी न करना और राजनीति की इंट्री ने अपह्रत के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने अजय तिवारी की हत्या होने की भी संभावना व्यक्त करते हुए इसमें बीजेपी के नेताओं का हाथ होने का गंभीर आरोप लगाया है।
वही पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सपा सांसद सनातन पांडेय और सपा नेताओं पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के अपराधियों के गठजोड़ को उजागर करके नामजद आरोपियों के आपराधिक इतिहास को मीडिया के माध्यम से उजागर किया गया। श्री तिवारी ने इस कांड के लिये तत्कालीन थानाध्यक्ष की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि समय से सूचना मिलने के बाद भी अगर तत्कालीन थानाध्यक्ष (अब लाइन हाजिर ) तत्परता दिखायी होती तो अबतक अजय तिवारी अपने घर होते। कहा कि सीएम योगी लगातार इस घटना को मॉनिटर कर रहे है और शीघ्र ही श्री अजय तिवारी अपने घर पर सकुशल होंगे।
सवर्ण आर्मी ने दिया पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम
सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे के नेतृत्व मे अनिल कुमार मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, और दुर्गेश पांडेय जिलाध्यक्ष देवरिया का एक प्रतिनिधि मंडल अपह्रत अजय तिवारी के घर पहुंच कर पीड़िता व इनके परिजनों से मिलकर पूरी घटना से अवगत हुआ। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सवर्ण आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि सवर्ण आर्मी बलिया पुलिस को तीन दिन का समय अजय तिवारी को सकुशल घर वापसी के लिये लाने के लिये दे रही है। अगर तीन दिन मे अंदर बलिया पुलिस अजय तिवारी को घर लाने मे असफल रहती है तो सवर्ण आर्मी पूरे प्रदेश मे आंदोलन शुरू कर देगी।