Breaking News

पीएम मोदी ने किया सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण के बाद लोकार्पण : नीरज शेखर ने कहा - शीघ्र रेवती व ताजपुर डेहमा को मिलेगा पूर्ण स्टेशन का दर्जा




वीरेंद्र सिंह मस्त ने की किसान बोगी लगाने की मांग 

सुरेमनपुर बलिया।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया। बता दे कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजस्थान से सुरेमनपुर समेत 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।  






पुर्वोत्तर रेलवे के मुख्य इंजीनियर नंदलाल ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सुरेमनपुर स्टेशन के सुंदरीकरण पर 12.41 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कुछ कार्य अभी शेष हैं, जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।



कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सनातन पांडेय ने रेलवे अधिकारियों से जनहित में काम करने का आग्रह किया। श्री पांडेय ने एक बार मंच से रेवती स्टेशन को पुनः पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने की मांग उठायी। वही राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने बताया कि रेवती और ताजपुर स्टेशनों को फिर से पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बकुल्हा रेलवे स्टेशन का नाम जयप्रकाश नगर करने की प्रक्रिया चल रही है।



पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने लंबी दूरी की ट्रेनों में किसान डिब्बा लगाने की मांग की। उनका कहना था कि इससे बलिया के किसान अपना सत्तू और दूध उत्पाद महानगरों में आसानी से बेच सकेंगे।





कार्यक्रम में सहायक मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव ने अतिथियों का तुलसी के पौधे और अंगवस्त्र से स्वागत किया। वाराणसी से आई लोकगीत गायिका महुआ बनर्जी ने लोकगीत प्रस्तुत किए। प्रधानमंत्री के संबोधन को हजारों लोगों ने वर्चुअल माध्यम से देखा और सुना।