Breaking News

आखिर कहां है अजय तिवारी, जमीन निगल गयी या आसमान : आखिर क्यों खाली है बलिया पुलिस का हाथ, पुलिसिंग पर उठ रहे है सवाल

 


मधुसूदन सिंह 

बलिया।। सुखपुरा थाना क्षेत्र के घोसवती  गांव में 3/4मई की रात परिजनों से मारपीट करने के बाद परिवार के मुखिया अजय तिवारी के अपहरण करने की घटना के बाद अबतक बलिया पुलिस द्वारा बरामदगी नहीं कर पाने से कई सवाल खडे हो गये है। अब तो अजय तिवारी की सलामती पर ही संशय राजनेताओं द्वारा ही खड़े किये जाने लगा है। एक सप्ताह बाद भी जिस तरफ से बलिया पुलिस अजय तिवारी को बरामद करने मे असफल रही है, इसकी पुलिसिंग पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगा है।  आरोपियों के नाम पता तहरीर मे ही होने के बाद जिस तरह से पुलिस अपह्रत को ढूंढ़ रही है, अजय तिवारी के परिजनों का धैर्य टूट रहा है, बलिया पुलिस पर से भरोसा डोलने लगा है।



पूर्व मंत्री व फेफना के पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी ने पुलिस की कार्यवाही को सही ठहराया है और भरोसा जताया है कि बलिया पुलिस शीघ्र ही अजय तिवारी को सकुशल वापस घर लायेगी। साथ ही श्री तिवारी यह भी कहते है कि इस घटना को अंजाम देने वाले बड़े अपराधी है। ऐसे मे पुलिस की सुस्त कार्यवाही से अजय तिवारी के साथ कुछ अनहोनी न हो जाय, इसको सोच कर परिजन व आम लोग सशंकित है।




वही सपा के सांसद सनातन पांडेय भी पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहते है कि पुलिस अधीक्षक यह स्वीकार चुके है कि नामजद आरोपी गलत फंसाये गये है, असली आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा। जब पक्ष व विपक्ष दोनों पुलिस पर भरोसा कर रहे है, फिर क्यो नहीं मिल पा रहे है अजय तिवारी?