संस्कार भारती के अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल ने किया उद्घाटन
प्रयागराज।। महाकुंभ 2025 में संस्कार भारती की राष्ट्रीय है कला प्रदर्शनी का आयोजन एक बड़ी सफलता साबित हुई। महेश्वर परिसर सेक्टर 10 में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल ने किया, जिसमें अश्विन दलवी, संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीशचद्र मिश्र मैं कलाकारों की प्रशंसा की।
प्रदर्शनी में प्रयागराज के युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसे देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की। डॉ सचिन सैनी और रवीन्द्र कुशवाहा ने प्रदर्शनी का संयोजन किया, जिसमें संस्कार भारती महाकुंभ 2025 के शिविर संयोजक सुशील राय, डॉ योगेंद्र मिश्रा, दीपक शर्मा, डॉ इंदु शर्मा , नागेन्द्र श्रीवास्तव इत्यादि सैकड़ो कलाकार व दर्शक लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में युवा कलाकारों तथा शिविर में सेवा देने वाले कलाकारों का सम्मान मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल द्वारा सम्मान भी किया गया तथा उनको सर्टिफिकेट तथा शाॅल देकर प्रोत्साहित किया गया। यह पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी महाकुंभ 2025 के दौरान संस्कार भारती की एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।