Breaking News

पर्यावरण जागरूकता पर जेएनसीयू में हुई गोष्ठी

 






बलिया।।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को वैश्विक पर्यावरण की एनिमेशन के द्वारा समझ विषय पर प्रो. जॉन माइकल वैलेस, एमेरिट्स प्रोफेसर, वॉशिंगटन विश्वविद्यालय, यूएसए का व्याख्यान आयोजित किया गया।   प्रो. वैलेस ने अपने व्याख्यान में चक्रवातों के विभिन्न स्वरूपों ट्रॉपिकल, सब ट्रॉपिकल, ग्रेविटी वेव्स, थंडरस्टॉर्म के बारे में  बताया। इन सबके उपभेदों के बारे में बताते हुए प्रो. वैलेस ने एनिमेशन के द्वारा विद्यार्थियों को  अच्छी तरह से समझाया। डाॅ. अभिषेक कुमार ने पेयजल में आर्सेनिक की उपस्थिति के कारण, प्रभाव एवं समाधान पर चर्चा की। बताया कि आर्सेनिक से होने वाली समस्याओं का अभी कोई निदान नहीं है। बचाव ही उपाय है। इससे होने वाली बीमारियाँ संक्रामक नहीं हैं। अच्छे, पोषक भोजन के प्रयोग से इसके दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।




 अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के ज्ञान एवं अनुभव में वृद्धि होती है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के पास ज्ञान की अभिवृद्धि तथा व्यक्तित्व के विकास के जो अवसर उपलब्ध होते हैं, उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए। यही अध्ययन की सार्थकता है। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, स्वागत उद्बोधन डाॅ. अनुराधा राय तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. सरिता पाण्डेय ने किया। सूसन वैलेस, डाॅ. पुष्पा मिश्रा, निदेशक, शैक्षणिक के साथ परिसर के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।