Breaking News

अराजक तत्वों ने सौ साल प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में आक्रोश




हल्दी बलिया।। जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में अराजक तत्वों ने सौ साल प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को तोड़ दिया है । हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव स्थिल शिव मंदिर मे शिवलिंग के टूटने की सूचना गांव वालों को उस वक्त मिली जब सुबह मंदिर में पूजा करने पहुँचे। शिवलिंग तोड़े जाने को लेकर ग्रामीण में आक्रोश है । आक्रोशित ग्रामीण शिकायत दर्ज कराने के लिये सीधे थाना हल्दी पहुंच गये।







ग्रामीणों की माने तो आज सुबह जब हम पूजा करने मंदिर आए तो देखा शिव लिंग टूटा हुआ है। जिसकी सूचना गांव के लोगों को दिया। हमारे ग्राम सभा का यह प्राचीन शिव मंदिर है, जो की लगभग सौ साल से ऊपर से स्थापित है, कहा जाता है कि जब यहाँ हमारा ग्राम सभा नही आयी थीं,तब से यह शिव मंदिर स्थापित है। कल कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस मंदिर का शिवलिंग तोड़ दिया गया है। प्रशासन से आग्रह है कि इसकी जांच कर उचित कार्यवाई हो। जो गलत किया है उसको सजा दे।


बाइट - 1- आनंद कुमार तिवारी ( स्थानीय ग्रामीण )



          2 - आजाद भोला पाण्डेय (स्थानीय ग्रामीण)