बीजेपी सरकार को गांवों के लोगों की नहीं धन्ना सेठों की चिंता : जियाउद्दीन रिज़वी
गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर( बलिया)।। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के पीलूई गांव में क्षेत्रीय विधायक मो० जियाउद्दीन रिजवी द्वारा 250 केवीए ट्रांसफार्मर गांव वासियों को समर्पित किया गया। ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्रामवासियों को बिजली कट की समस्या से निजात मिलेगी।गांव वालों की मांग पर विधायक ने ट्रांसफार्मर लगवाने का काम किया है।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि मैं गांवो का विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है। मैं अपनी निधि से गांव में तार, पोल, ट्रांसफार्मर देने का काम करता हूं जो अन्य प्रीतिनिधि नहीं करते।भाजपा सरकार को गांवों के विकास से कोई सरोकार नहीं है।यह सरकार सिर्फ धन्ना सेठों के लिए काम करती है।इस मौके पर रामजी यादव,शिव जी त्यागी, बुड्ढा यादव,हृदय यादव, मंगलदेव यादव,राजनारायण वर्मा,शहादत खान,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।