परिवहन मंत्री ने बलिया में रोहित पाण्डेय के पिता जी को 5 लाख रुपए की प्रदान की आर्थिक सहायता राशि
लखनऊ / बलिया 07 अगस्त 2024।।उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)श्री दयाशंकर सिंह ने आज जनपद बलिया के बासडीह नगर पंचायत निवासी रोहित पाण्डेय के पिता जी को उनके निवास स्थान जाकर स्वनिधि से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
प्रकरण में 20/21 जुलाई 2024 को जनपद बलिया, कोतवाली बांसडीह के सामने आरोपियों ने रोहित पांडे की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। परिवहन मंत्री ने कहा कि योगी जी की सरकार में आरोपी कोई भी हो उसका स्थान केवल एक है और वह है जेल। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपराध एवम भयमुक्त उत्तर प्रदेश नीति के तहत काम कर रही है और प्रदेश में किसी भी घटना को अंजाम देकर आरोपी बच नहीं सकता। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।