हरदोई के दो साथियों के लिये काली पट्टी बांध कर कार्य कर रहे है खाद्य एवं रसद विभाग के कर्मचारी
गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर ,बलिया ।।खाद्य और रसद विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्य किया। ये लोग अपनी 10 सूत्रीय मांग को लेकर एवं हरदोई की पूर्ति निरीक्षक के ऊपर दर्ज FIR के विरोध में मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं।यूपी फूड एंड सिविल सप्लायर इंस्पेक्टर /ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूर्ति निरीक्षक आंदोलित है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों ने जिला पूर्ति कार्यालय व तहसील कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इन लोगों ने आमसभा में विभाग एवं शासन की है हठधर्मिता पर आक्रोश व्यक्त किया। कहा गया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
जनपद हरदोई में बिना किसी पूर्व अनुमति एवं एक तथाकथित ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच किए बिना दो पूर्ति निरीक्षकों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई, जो गलत है,इसे तत्काल वापस लिया जाए।