स्वच्छ भारत मिशन को पलिता लगाते सिकंदरपुर मे जिम्मेदार, जनता परेशान
नजरूलबारी
नवानगर, बलिया।। सरकार की लाख कवायद के बावजूद गांवों तथा नगरों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। एक तरफ सरकार गांवो तथा नगरों की साफ सफाई पर लाखों खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ इनकी देखरेख करनेवाले आंख मूंदे हुए हैं, जिससे साफ सफाई की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 13 और 15 में सड़क के किनारे बने नाले के टूटने के बाद मरम्मत न कराए जाने से बरसात के समय में राहगीरों तथा वहां के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे नाले का पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाने से राहगीरों को उसी गंदे पानी से आना जाना पड़ रहा है, जबकि इसकी सूचना कई बार नगर पंचायत में दिए जाने के बावजूद भी अभी उस नाले का मरम्मत नहीं कराया गया है। हल्की बारिश भी हो जा रही है तो पानी और कीचड़ से पूरा सड़क जाम हो जा रहा है। यहां तक कि अगल-बगल के घरों में भी गंदा पानी घुसने लग जा रहा है, जिससे कि लोगों का जीवन दूभर होता जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान पर पलिता कैसे लगता है, सिकंदरपुर से अच्छा उदाहरण कही देखने को नहीं मिलेगा।