Breaking News

सामान्य प्रेक्षक,पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक ने बैठक कर सलेमपुर और बलिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिये की गयी तैयारियों का किया आकलन

 




आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करें सुनिश्चित-सामान्य प्रेक्षक

कानून व शान्तिव्यवस्था के आवरण में सम्पन्न होगा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024- पुलिस प्रेक्षक

प्रेक्षकगणों को जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किये गये तैयारियों से कराया अवगत


बलिया।।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब व हरबंस सिंह ब्रैस्कोन, पुलिस प्रेक्षक वेदमूर्ति सीबी व हिंगलाजदान,व्यय प्रेक्षक बालासुब्रमण्यम अनंतनारायण व वेंकटेश एस और जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा की उपस्थिति में सभी नोडल,एआर‌ओ व चुनाव में लगे अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक  की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


सामान्य प्रेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देशों के अनुसार एवं आदर्श आचार संहिता के आवरण में निर्वाचन को सम्पन्न कराना सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। समय-समय पर दिये गये प्रशिक्षण व निर्देशों को गम्भीरता व सर्तकता के साथ समझें ताकि मतदान प्रक्रिया में कही कोई समस्या न आए। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि एक बार पुनः सभी बूथों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों की आधारभूत सुविधाएं जैसे पानी, पंखा, रोशनी, छायादार विश्राम स्थल, शौचालय, आदि की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करा ले। कहा कि जो भी कार्ययोजना बनाई गई है उसे सही ढंग से लागू किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की जो भी गाइडलाइंस है उसी के अनुसार सारी प्रक्रिया पूर्ण की जाए और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अखबारों में निकलने वाले पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


पुलिस प्रेक्षकों ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टि क्षेत्र में कानून व शान्तिव्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा लगाये गये पुलिस बलों की ड्यूटी, सीपीएमएफ आदि कानून व्यवस्था के विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के आवरण व शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराना सुनिश्चित कराये। उन्होंने सभी चेकपोस्टों (अंतरराज्यीय/अंतर्जनपदीय) पर तैनात एफ‌एसटी और एस‌एसटी को सक्रिय रूप से कार्रवाई करने तथा जहां पर  कम कार्रवाई हो रही है, वहां बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ करने और पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को बेहतर सामंजस्य स्थापित कर लीगल कारवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जनपद के अवेलेबल और नॉन अवेलेबल वारंट जारी करने का निर्देश दिया।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों  संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रेक्षकों को जानकारी दी और बताया कि मतदान कार्मिकों को प्रयोगात्मक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। ईवीएम मैनेजमेंट के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन हो चुका है। आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने के लिए गठित टीमें सक्रिय रूप से अपना काम कर रही हैं। उन्होंने मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, एपिक, मतदाता सूची, पोलिंग पार्टियों की रवानगी,एफ‌एसटी, एस‌एसटी एवं वीएसटी की कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं के बारे में प्रेक्षकों को जानकारी दी। कहा जनपद की सभी बूथों पर निर्धारित न्यूनतम मिनिमम सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया गया है। विकास भवन सभागार स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील किया गया है। प्रत्याशी द्वारा लिये जाने वाले सभी अनुमति हेतु एकल खिड़की व्यवस्था के लिए परमिशन सेल संचालित है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने और चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए सभी पुलिस थानों, हल्कों और चौकियों के पुलिसकर्मियों को गूगल मीट के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई है। चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमा से लगने वाले जिलों और राज्य की चेकपोस्टों पर एफ‌एसटी और एस‌एसटी के द्वारा संघन चेकिंग की जा रही है। इन टीमों की गतिविधियों और कार्रवाइयों को कंट्रोल रूम से देखा जा सकता है। सभी पोलिंग सेंटरों का भ्रमण कर लिया गया है।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज,उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीपी सिंह, सीआर‌ओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।