हैंडपंप में उतरा करंट, महिला की हुई दर्दनाक मौत
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव में शनिवार की सुबह बिजली की चपेट में आने से महिला निर्मला देवी (50) पत्नी लल्लन शर्मा की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि निर्मला देवी सबेरे अपने घर में समरसेबल से लगे हैंडपंप से पानी भर रही थीं तभी हैंडपंप में विद्युत प्रवाहित हो जाने के कारण वह उसकी चपेट में आ गईं। कुछ क्षणों बाद महिला को गिरते देख परिजन उसे बेहोशी की हालत में रसड़ा अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निर्मला देवी की मौत होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया है।