पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं मे वांछित अभियुक्त कों नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया।। नगरा पुलिस कों मु0अ0सं0 148/24 धारा 363, 366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कों गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम मे क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी व अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को यह सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.05.2024 को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 विकास यादव मय हमराह हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहनों कि क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे कि मुखवीर खास ने सूचना दी कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 148/24 धारा 363, 366 भादवि व 16/17 पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जीऊत राजभर पुत्र रामबिलास राजभर सा0 डिहवा नईबस्ती थाना नगरा जनपद बलिया डिहवा चट्टी के पास मौजूद है और कही भागने की फिराक मे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी करके अभियुक्त कों समय सुबह 08.00 बजे गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया गया ।