Breaking News

मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर होराइजन स्कूल मे हुआ भव्य कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने दर्शाया वृद्धाश्रम मे रहने वाले बुजुर्गों का दर्द



गड़वार बलिया।। द होराइजन स्कूल त्रिकालपूर गड़वार बलिया में *मातृ दिवस* की पूर्व संध्या पर  विद्यालय  परिवार की तरफ से मातृ दिवस कों बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  मिस अनुभा सिंह  फार्मर हेड क्यूसीजी सनबीम स्कूल वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 कुंवर अरुण सिंह गामा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ तुलसी पूजन से किया। इस कार्यक्रम का आगाज़ विद्यालय के नन्हें मुन्हे बच्चों ने गीत नृत्य से किया -'जीना जीना जीना हुआ मुहाल माई तेरी चुनरिया लहराए' से किया। 













 मुख्य अतिथि अनुभा सिंह ने सभी माताओं कों सम्बोधित करते हुए कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले माता पिताओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जो दृश्य दर्शाया गया, उसको देखकर हृदय भाव विभोर गया।  कहा कि हमें अपने बच्चों कों अच्छी शिक्षा देनी होगी,जिससे हमारी और समाज की सेवा कर सके, और अपने आदर्शो कों न भूले। 



विशिष्ट अतिथि डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा ने कहा कि आजकल के युवाओं कों पैसा कमाने की होड़ में अपने माता पिता कों छोड़ना, यें आम बात हों गयी है। कहा कि माँ बाप साक्षात ईश्वर के स्वरुप है,अगर इनको दुःख होगा तो हम लोग सुखी नहीं रह सकते। इसलिए अपने माँ बाप की सेवा सदैव करते रहनी चाहिए। अंत में कहा की माँ कों अपने बच्चों कों बाज बनाना होगा। एक बाज की माँ अपने बच्चे कों आसमान में ले जाकर छोड़ देती और ज़ब तक वह उड़ना नहीं सीख जाता तब तक उसे छोड़ती नहीं है। इसलिए अपने बच्चों कों आत्म निर्भर बनाना पड़ेगा।


विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य एस सिंह  ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन एवं आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम मे उप प्रधानाचार्य पीयूष श्रीवास्तव,एकेडमी हेड विशाखा सिंह, मीनू सिंह, नीलम सिंह,अभय गुप्ता, खेल प्रशिक्षक कृष्णा मोहन यादव, एल बी रावत, अभिषेक वर्मा, शशिनाथ पाण्डेय, आकांक्षा, सबा नूर खां आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का सफल संचालन गार्गी सिंह व शिफा शमीम ने किया। 

रिपोर्ट - कंचन सिंह